प्रदर्शनी के कैटलॉग का विमोचन, चयनित कलाकार सम्मानित
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद ने 18 अप्रैल को बिहार ललित कला अकादमी पटना के सौजन्य से आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अकादमी सचिव अमृता प्रीतम ने मंत्री, सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा निदेशक सांस्कृतिक कार्य निदेशालय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार को हरित पौधा एवं मेमेन्टों देकर सम्मानित किया।
ललित कला अकादमी पटना में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में विभागीय मंत्री प्रसाद ने प्रदर्शनी के कैटलॉग का विमोचन किया। साथ ही, चयनित कलाकारों को शॉल एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024-25 में चाक्षुष विधा के पेंटिंग, ड्राईंग, मूर्तिकला, ग्राफिक, छायाचित्र एवं लोककला जैसे माध्यमों में कार्य की गयी सभी कृतियों को शामिल किया गया है, जो वृहद परिपेक्ष्य में उत्कृष्ट है। इस प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल द्वारा प्रदर्शनी योग्य कुल 118 (जिसमें चित्रकला-34, मूर्तिकला-17, छायाचित्र-18, रेखांकन-6, ग्राफिक्स-12 तथा लोककला- 31) क्लाकृतियों का चयन किया गया है, जिसकी प्रदर्शनी लगायी गयी है।
प्रदर्शनी में दूसरी ज्यूरी द्वारा अकादमी में प्राप्त मूल कलाकृतियों में से प्रतियोगिता के लिए रेखांकन विधा में अनिता कुमारी, ग्राफिक विधा में संध्या यादव एवं राखी कुमारी, छायाचित्र विधा में गुलशन मौर्या एवं मनोज कुमार गुप्ता, चित्रकला विधा में प्रमोद प्रकाश, लोककला विधा में सविता कुमारी एवं साधना देवी, मूर्तिकला विधा में राजीव रंजन एवं रवि प्रकाश यादव को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रत्येक को पचास हजार रूपये दिया जायेगा।
इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार ललित कला अकादमी पटना के प्रयास से राज्य के कलाकारों को अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का अच्छा मौका दे रहा है। इसका उद्देश्य राज्य में कला एवं कलाकारों के विकास का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर अकादमी सचिव अमृता प्रीतम, कार्यक्रम के सह-संयोजक अर्चना सिन्हा एवं सह-संयोजक जितेन्द्र मोहन, बिरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार लाल, शान्तनु मित्रा, परमानन्द सिंह, रविन्द्र कुमार, देवपूजन कुमार, विजय कुमार, ओमकार नाथ, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी, मन्टु कुमार, सुरेन्द्र राम एवं कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित थे।
130 total views, 130 views today