ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट एफ टाइप स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में छात्र छात्राओं के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता को तीन ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया। ग्रुप ए में वर्ग 0 से लेकर 5 तक, ग्रुप बी में वर्ग 6 से लेकर 8 तक और ग्रुप सी में वर्ग 9 से लेकर प्लस टू के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक मंगल तिवारी, अशोक कुमार डे, श्याम सुंदर महतो, दिलीप आचार्य के देख रेख में आयोजित किया गया।
एफ टाइप दुर्गा मंडप कमेटी की ओर से आनंद श्रीवास्तव, प्रशांत पाल, संतोष श्रीवास्तव को इस प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विजयदशमी के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। शेष सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
192 total views, 1 views today