अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से बीते 3 दिसंबर को सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर लोक नृत्यों की प्रस्तुति की।
पटना की साहित्यिक संस्था कला संग्रह के कलाकारों द्वारा मेला में एक से बढ़कर एक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से श्रोताओं का जमकर मनोरंजन और ज्ञानवर्धन किया।
इस संबंध में संस्था के सचिव समीर ने बताया कि कलाकारों ने बिहार के सभी क्षेत्रों में किए जाने वाले पारंपरिक लोकनृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुति की है। मंच से संस्था कलाकारों ने झिझिया, झरनी, झूमर, डोमकच, सोहर पावरिया एवं बिहार का महापर्व छठ की जीवंत प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कलाकारों की हर प्रस्तुति पर मुख्य पंडाल में मौजूद दर्शकों की तालियां देर तक सुनाई देती रही। लोक नृत्य में संस्था की ओर से नर्तक विवेक कुमार, मन कपूर, विकास के साथ नृत्यांगना रागिनी, राधा, कलश एवं इशिका आदि ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
बाद में संस्था के सचिव समीर एवं अन्य कलाकारों को सारण जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने आयोजित कार्यक्रमो की भूरी भूरी प्रशंसा की। वही इसी मंच से प्ले बैक सिंगर भव्या पंडित ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब झूमाया।
कार्यक्रम के दौरान सारण के अपर समाहर्ता मुमताज आलम, उप समाहर्ता नज़ारत रजनीश कुमार राय सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी व् अन्य मौजूद थे।
78 total views, 1 views today