सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज के एनएसएस इकाई के बैनर तले सावन के चौथे सोमवारी के पावन अवसर पर शिवभक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देश पर नोवामुंडी ओवर ब्रिज के नीचे कांवरियों के सेवा में चाय-बिस्किट और शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जहाँ कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ मुकेश सिंह सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र वॉलिंटियर्स के साथ कांवरिया सेवा स्थल पर पहुंचे।
प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रसिद्ध रामतीर्थ मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा जल लेने पहुंचे शिवभक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। कहा कि कोड़ा ने अपने हाथों शिवभक्तों को भोजन कराया। लंगर में नोवामुंडी कॉलेज कमिटी के सदस्य सनद प्रधान की निगरानी में कॉलेज के तीस वोलेन्टियर्स सेवा प्रदान कर रहे थे।
इधर नोवामुंडी में कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि दूर-दराज से पैदल चलकर आने वाले कांवरियों पर विशेष ध्यान रखें। उनकी सेवा में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर कांवरिया सेवा स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा नोवामुंडी कॉलेज को दिया गया चिकित्सा वाहन सभी प्राथमिक सुविधाओं सहित रखा गया था, ताकि किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर कांवरियों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर टाटा बड़बिल लोकल पैसेंजर एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस से नोवामुंडी स्टेशन पर उतर कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवरिया पैदल एवं छोटे गाड़ियों से पहुंचकर चाय एवं जल ग्रहण किया।
कांवरिया सेवा स्थल पर प्राचार्य डॉ मनोजित एवं शिक्षकों सहित पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला के नैक कोआर्डिनेटर डॉ विश्वनाथ महतो एवं कंप्युटर टेक्नीशियन विश्वजीत महतो भी उपस्थित थे।
स्थानीय लोकनाथ फर्निचर हाउस के मालिक फोटिक घोष, तोलु घोष एवं उनके मित्रों में लाल मोहनदास, राणा बोस आदि ने भी कांवरियों की सेवा में सराहनीय योगदान किया।कॉलेज के चेयर मैन पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा एवं अध्यक्ष पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित प्राचार्य सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं नोवामुंडी रहिएसियों के प्रति आभार प्रकट कर अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।
101 total views, 1 views today