प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भारत माता पूजन समिति गिरिडीह के तत्वाधान में बरगंडा चौक पर अखाड़ा प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु शीतल पेयजल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि समिति सदैव भारतीय सभ्यता, संस्कृति के उच्च मानवीय आदर्शों एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है। सचिव कविराज ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के नायक हैं। उन्होंने सदैव समरस समाज की स्थापना एवं समस्त आसुरी शक्तियों का विनाश कर धर्म की स्थापना का प्रेरक कार्य कर मानवता का संदेश दिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अमरनाथ मंडल, रवि राज, कुणाल सिंह, संजीव कुमार, कुमार हर्ष, सदानंद साहू, रंजीत कुमार, अजित कुमार मिश्रा, मोतीलाल उपाध्याय, नागमणि सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
153 total views, 1 views today