जमसं नेता के नेतृत्व में किया गया नास्ता और फल की व्यवस्था

विकास सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए चालक को सौंपा अपना मोबाइल

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी के मकोली मोड मे 20 जनवरी को टूरिस्ट सवारी बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बस में सवार 65 यात्रियों और दो बच्चों में दहशत व्याप्त हो गया। हालांकि सभी की जान चालक की सूझबूझ से बच गई।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना के क्रम में उक्त बस सेंट्रल कॉलोनी सीआईएसफ कैंप बाउंड्री वॉल से टकरा कर रुक गई। इसके पूर्व मकोली मोड़ स्थित बिनोद बिहारी चौक पर बने प्रतिमा से जब तेज रफ्तार यात्री बस टकराई तो वहां भगदड़ मच गयी।

इस घटना की सूचना मिलते ही जनता मजदूर संघ ढोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह के नेतृत्व मे यात्रियों के लिए चाय, बिस्किट, फल और भोजन की व्यवस्था की गई। जमसं नेता विकास सिंह ने कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

वहीं बस चालक ने कहा कि इस घटना में मेरी मोबाइल पूरी तरह से टूट गई है जिससे घरवालों से बातचीत नहीं हो पा रही है। जमसं नेता सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपना मोबाइल उस ड्राइवर को दिया। कहा कि आपने काफी बेहतर कार्य किया है।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *