रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइट में बीते 19 मार्च की देर रात 4-5 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना के बाद चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो पल्सर बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में आर्मी जवान गुड्डू महतो, धर्मेंद्र कुमार राय और निमाई महतो शामिल हैं। पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
प्रेस वार्ता में 21 मार्च को चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई। उन्होंने बताया कि गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई का प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू ने नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
46 total views, 5 views today