राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना तैनात

विदर्भ क्षेत्र से ग्रामीणों को बचाने का अभियान तेज

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 20 जुलाई से सेना का बचाव अभियान शुरू हुआ। सेना की टीम मानगाँव, जिला का चंदरपुर क्षेत्र बाढ़ के कारण राज्य के शहरों से कट गया है। सेना की बचाव टीम नागरिक अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर बचाव अभियान में जुटी हुई है।

20 जुलाई को भयंकर बाढ़ में फंसे 113 ग्रामीणों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक टीम को कैंप्टी छावनी में स्टैंडबाय पर रखा गया है।

जीआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर दीपक शर्मा (GRC Commandant Brigadier Deepak Sharma) ने सेना द्वारा किए गए अभियानों की निगरानी के लिए स्थलों का दौरा किया।

सहयोग में उतरी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से विदर्भ क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और सिंचाई परियोजनाओं से पानी छोड़े जाने से नागपुर उपमंडल के चंद्रपुर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इलाके में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ (NDRF and SDRF) की टीमें भी काम कर रही हैं।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *