मंगल नोनिया के नेतृत्व में दर्जनों कामगार यूनियन में शामिल
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। आरसीएमएस के केंद्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने 5 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी एरिया के चपरी गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि बेरमो कोयलांचल के लोग बदलाव चाहते हैं। मजदूर, किसान व आमजन उनकी (फौजी की) ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार परस्त श्रमिक नेता के कारण कोयला उद्योग के श्रमिकों का काफी नुकसान हुआ है। प्रबंधन की दलाली करने के आदि ऐसे नेताओं के कारण श्रमिको को कई सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि वह श्रमिक हितों की रक्षा के लिए वे कृत संकल्पित है। श्रमिकों को वेतन, आवास सहित अन्य सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत हैं। जबकि बेरमो के कुछ नेता प्रबंधन की दलाली करते हैं।
वे अपना हित साधन करते हैं और मजदूरों को हानि पहुंचाते हैं। फौजी ने कहा कि अब बेरमो में वे समय देंगे और श्रमिक हित का कार्य करेंगे। समस्याओं का भी उनके द्वारा निदान होगा।उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ श्रमिक वर्ग को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निरन्तर लोग उनके संगठन में जुट रहे है, जिससे यूनियन में मजबूती आ रही है।
इस अवसर पर श्रमिक नेता मंगल नोनिया के नेतृत्व में दर्जनों कामगार युनियन में शामिल हुए। मौके पर प्रकाश कुमार, चंदन कुमार तिवारी, राजेश अखोरी, धनंजय रवानी, अख्तर अंसारी, मंगल नोनिया, संत कुमार विश्वकर्मा, शंकर प्रसाद, विनोद
बिहारी महतो, प्रवीण कुमार, धनपत महतो, राम लाल बीपी, हरेंद्र कुमार महतो, रंजीत रॉय, नारायण महतो, राजू नायक, धर्म सिंह, श्यामलाल, कालू रेड्डी, राजेन्द्र नोनिया आदि उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today