अजीत जायसवाल/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के लगभग सभी पंचायत क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ की धूम है।
प्रखंड के हद में खास पेटरवार, बुंडू सहित अर्जुआ, उत्तासारा, कोह, चरगी, सदमा, मायापुर, चांदो, चांपी, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी, घरवाटांड सहित सभी 23 पंचायत में लोक आस्था व सूर्य उपासना की महापर्व छठ व्रत के तीसरे दिवस 7 नवंबर को भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य अर्पित किए गए।
इस अवसर पर व्रतधारी परिवार दामोदर नदी तट, खांजों, जोरिया, पोखर, तालाब आदि जलाशय के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। इस कड़ी में अंगवाली गांव के दामोदर नदी पुल स्थित घाट पर दो दर्जन से अधिक परिवार के व्रतधारी माथे पर सेव, केला, नारियल, डाभा, गन्ना, सकरकंद, लाल मूली, ठेकुआ से सुसज्जित सूप, दौरा लेकर पहुंचे।नदी तट पर दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा द्वारा गाए छठ गीतो की गूंज सुनाई दे रही थी। पूजारी, आचार्यों द्वारा विधिविधान नदी तट पर पूजा अर्चना कराई गई।
इस दौरान दामोदर नदी तट पर छोटे बच्चे नदी के जलधार से जमकर लुफ्त उठा रहे थे तथा पटाखे फोड़ रहे थे। दूसरे दिन 8 नवंबर को प्रातः तड़के उगते भगवान सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित किए जाने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया।
108 total views, 1 views today