राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के. बी. कॉलेज बेरमो गांव को लेगी गोद-डॉ प्रभाकर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खनीज संपदा से परिपूर्ण, दर्जनों बड़े बड़े उद्योग के बावजूद आज भी बोकारो जिला के हद में कई ऐसे ग्रामीण, कस्वाई क्षेत्र है, जहां पिछड़ों, गरीबो, दलितों के उत्थान की जरूरत है। इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया है बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की टीम।
इसी सोंच के तहत 8 मई को के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कॉलेज से समीपवर्ती गावों मे जाकर गोद लेने की कवायद शुरू किया है।
इसके लिए एनएसएस टीम बेरमो प्रखंड के अरमो, गडके, बोडिया दक्षिणी, भलटोंगरिया बस्ती, बाजार टांड़ कथारा, रेलवे कॉलोनी कथारा स्थित प्रार्थमिक विद्यालय आदि जगहों पर जाकर वास्तविक वस्तु स्थिति से अवगत हुए।
पढ़ाई के साथ साथ विधार्थी समाज के विकास मे सक्रिय योगदान करेंगे
दौरे के क्रम में रहिवासियों को बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक गांव को गोद लेकर वहां सामाजिक, आर्थिक तथा शिक्षा मे बदलाव लाने के लिए प्रयास करेगी। गोद लिए गांव मे एनएसएस वॉलंटियर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के. बी. कॉलेज बेरमो गांव को गोद लेगी। बताया कि गोद लेने वाले गांव मे साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, बाल अधिकार संरक्षण, स्वच्छता एवं आर्थिक स्वावलंबन, लिंग भेदभाव, बालिका शिक्षा, सामाजिक कुरीतियां को दूर करने हेतु, प्राकृतिक खाद व्यवहार आदि मुद्दों पर कार्य किया जायेगा।
इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी टीम के साथ गोद लेने वाले गांव के चयन करने हेतु निकलें थे। कहा कि दलित व् अति पिछड़ा गांव का चुनाव कर वहां के रहिवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
गांव के चयन करने के अभियान में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, नेहरू युवा केंद्र बेरमो के दीपक कुमार सिंह, बोडिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी के प्राध्यापक सरोज देवी, सहायक शिक्षिका प्रियंबदा कुमारी, शिक्षक रामजी प्रसाद व् एनएसएस स्वयं सेवको का अहम योगदान रहा।
169 total views, 1 views today