एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित रामरतन हाई स्कूल के पीछे रेणु बरनवाल के आवास में 20 मार्च को बरनवाल महिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फुसरो-बेरमो की नए पदाधिकारियों का चुनाव झारखंड प्रदेश महिला समिति अध्यक्षा पूनम बरनवाल के दिशा-निर्देश में हुआ। जिसमे अर्चना बरनवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, पूजा बरनवाल को चुनाव द्वारा सचिव एवम पूनम बरनवाल को मनोनयन द्वारा कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर आशा बरनवाल, मंजू बरनवाल, सविता बरनवाल, रेखा बरनवाल को संरक्षिका के रूप में चुना गया। बैठक में बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बरनवाल, बरनवाल समिति डुमरी के अध्यक्ष बम शंकर बरनवाल, हेमरानी, कोषाध्यक्ष झारखंड प्रदेश बरनवाल महिला समिति, पुष्पा बरनवाल, आदि।
सरोज बरनवाल, रेणु बरनवाल, गीता बरनवाल, किरण बरनवाल, प्रिया बरनवाल, रूबी बरनवाल, निशा बरनवाल, स्वेता बरनवाल, पूनम रानी, संगीता बरनवाल, रेखा बरनवाल, पूनम बरनवाल, रेणु बरनवाल आदि उपस्थित थी। बरनवाल युवक संघ फुसरो-बेरमो द्वारा सभी चयनित पदाधिकारियों को गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
211 total views, 2 views today