प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का 18 दिसंबर को शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा ट्रायल मैच का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथि रविंद्र कुमार राम, पी पांडेय, लीली बेक, अन्विता त्रिपाठी एवं सुभाष कटरियार मौजुद थे। यह खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 23 दिसंबर तक चलेगा। इस बारे में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि नवोदय विद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीते 15 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना ध्यान देते हैं। जहां बच्चे पढ़ाई में अपने, अपने परिवार के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करते हैं। खेलकूद में भी कई प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय के नाम को रोशन किया है। अभी विद्यालय के पीटी शिक्षक राजीव कुमार बच्चों के साथ पूरा घुल मिल गए हैं और बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं।
उनके साथ पूरा समय बिताते हैं। जिससे बच्चे भी उन्हें अपने अभिभावक के रूप में मानते हैं और उनके बातों पर पूरा ध्यान देते हैं।
आज के ट्रायल मैच में लड़कियों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। जिसमें अरावली की टीम ने उदयगिरि की टीम को सीधे सेटो में 2-0 से हराया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पल्लवी कुमारी को घोषित किया गया।
मैच में रेफरी की भूमिका अंजली कुमारी, मानसी कुमारी, स्कोरर की भूमिका रिया कुमारी, आरती कुमारी, लाइन जज की भूमिका अंकिता कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रीति कुमारी एवं प्रज्यूसा कुमारी ने निभाई। जबकि मैच के मुख्य पर्यवेक्षक के रुप में विद्यालय के टीचर राजीव कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
217 total views, 1 views today