विभूतिपुर गैंगरेप की घटना के खिलाफ ऐपवा का धरना-प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला Samastipur district) के हद में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को गैंगरेप के बाद नग्न कर पोल में टांगने की हृदयविदारक घटना के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा के जिला स्तरीय प्रतिवाद दिवस के आह्वान के दौरान संगठन के बैनर तले 28 मई को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में प्रतिवाद धरना- प्रदर्शन किया गया।
मौके पर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने, महिला का संपूर्ण ईलाज सरकारी खर्च पर करने, पीड़िता एवं परिजनों को सुरक्षा देने, पीड़िता को 10 लाख रूपये मुआवजा देने, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर महिला संगठन ऐपवा ने पुलिस प्रशासन एवं भाजपा- जदयू की सुशासन सरकार के खिलाफ नारे लिखे कार्डबोर्ड अपने- अपने हाथों में लेकर ऐपवा नेताओं ने लाकडाउन का पालन करते हुए धरना- प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, ऐपवा नेत्री नीलम देवी, स्तुति आदि ने भाग लिया।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बताया कि यह मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। जिलेवासी शर्मशार है बाबजूद इसके एक बोतल शराब की सूचना पर सरपट दौड़े चली जाने वाली पुलिस प्रशासन इस हृदयविदारक घटना पर कान में तेल डालकर सोई हुई है। महिला नेत्री सिंह ने कहा कि अब तथाकथित सुशासन सरकार की पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है। पुलिस-आरोपी के सांठगांठ के कारण बिहार में पीड़ितो को न्याय से बंचित होना पड़ता है। उन्होंने अन्य संगठन एवं दलों से इस मामले को लेकर संघर्ष में उतरने की अपील की, ताकि पीड़िता को तत्काल न्याय दिलाई जा सके।
मौके पर 5 सूत्री मांग-पत्र जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो को देकर मांग पर त्वरित कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रशासन को ऐपवा नेत्री ने दिया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार विभूतिपुर गैंगरेप की घटना की त्वरित जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, समूह का लोन माफ करने, जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को काम देने, माईक्रो फाईनेन्स कंपनी द्वारा मनमाना सूद वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर शहर के शास्त्री गली में ऐपवा जिला सचिव प्रमिला राय, आइसा नेत्री प्रिति कुमारी, जानबी, माले के कॉ उपेंद्र राय के नेतृत्व में लाकडाउन का पालन करते हुए धरना देकर मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का घोषणा किया गया।

 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *