टीईपीएल लौह व मैंगनीज अयस्क खान की जन सुनवाई में ग्रामीणों की मंजूरी

पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा खनिज अंचल के बड़बिल तहसील के बोलानी किरीबुरू मुख्य मार्ग निकट मेसर्स त्रिवेणी अर्थमुवर्स प्राइवेट लिमिटेड की लसेरदा पचेरी मैंगनीज एवं लौह अयस्क ब्लॉक की पर्यावरण मंजूरी के लिए बीते 4 जुलाई को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों ने लौह व मैंगनीज अयस्क खान खोलने की मंजूरी दे दी।

जानकारी के अनुसार टीईपीएल कंपनी द्वारा बड़बील के धनुर्जयपुर विद्यालय परिसर में उक्त जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें 131.800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले खान में 1.545 एमटीपीए (आरओएम) लौह अयस्क, 0.110 एमटीपीए (आरओएम) उत्पादन क्षमता और खान क्षेत्र में 2 गुना 200 टीपीएच प्राइमरी क्रशिंग, 2 गुना 200 टीपीएच सेकेंडरी क्रशिंग, 2गुना 200 टेर्टियरी क्रशिंग, 2 गुना 250 टीपीएच वाइब्रेटिंग स्क्रीन तथा 1गुना 150 टीपीएच वाइब्रेटिंग स्क्रीनिंग प्लांट स्थापित हेतू लोक सुनवाई की गयी।

लोक सुनवाई में केन्दुझर एडीएम जदूमनी महाला, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी प्रशान्त कर, बड़बिल तहसीलदार अलोक कुमार पटेल की उपस्थिति में किरीबुरु, लसरदा, कनरदा, धनुर्जयपुर, पचेरी सहित अन्य ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी मौजूद रहने के क्रम में वर्षों से बन्द पड़ी खान एवं 2021 में टीईपीएल द्वारा लीज प्राप्त करने के बाद से स्थानीय रहिवासियों में खान पुनः आरंभ होने से उत्साह देखा गया।

सुनवाई का आरंभ करते हुए खान प्रबंधक ने खान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। टीईपीएल खान की पर्यावरण मंजूरी लोक सुनवाई में कुल 70 महिलाओं और पुरुषों, सरपंच, पूर्व सरपंच, जिला परिषद् सदस्य, पर्यावरणविद ने स्थानीय समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए स्थानीय नियुक्ति, रोजगार, शिक्षा, आदि।

सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करते हुए मंच से लीजधारक टीईपीएल के पक्ष में मत रखा, जबकि सात रहिवासियों ने लिखित तौर पर अपने मत प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को सौंपा। लगभग दो घंटे तक चली लोक सुनवाई के अन्त में कम्पनी के खान प्रबंधक ने उपस्थित ग्रामीणों को उनकी मौलिक मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए आभार व्यक्त किया।

 156 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *