जिला परिषद बोकारो की सामान्य बैठक में कई प्रस्तावों का अनुमोदन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय सभागार में 28 फरवरी को जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया। बैठक में कई प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया।

आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, सांसद प्रतिनिधि धनबाद आर एन ओझा, सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह नवीन कुमार जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि बोकारो संजय त्यागी, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी जयदेव राय, विधायक प्रतिनिधि बेरमो मिथलेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि डुमरी समेत सभी जिला परिषद सदस्य, विभागीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्यों को आमंत्रित नहीं करने को लेकर आपत्ति व्यक्त की। जिप उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने भी इसपर नाराजगी व्यक्त की।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, विशेषकर तकनीकि विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को किसी भी शिलान्यास अथवा उद्घाटन समारोह में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संबंधित क्षेत्र के जिप सदस्यों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए इसे सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15वें वित्त आयोग मद में प्राप्त राशि का वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु योजनाओं की सूची को तीन दिनों में सभी जिप सदस्यों को कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।

अबुआ आवास का चयन ग्राम सभा के माध्यम से जिप सदस्यों की उपस्थिति में कराने हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्राचार करने संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा हुई। सीईओ सह डीडीसी ने सभी बीडीओ को पत्राचार करने की बात कहीं। बैठक में कई जिप सदस्यों ने अबुआ आवास चयन को लेकर शिकायत की। जबाब में सीईओ सह डीडीसी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

बैठक में जिला परिषद कार्यालय के भूतल में निर्मित कांफ्रेस हाल को किसी निजी संस्था को उपयोग में देने हेतु ₹10 हजार प्रतिदिन की दर से एवं जिला परिषद कार्यालय के उपरी तल पर निर्मित कांफ्रेस हाल को भी किसी निजी संस्था को उपयोग में देने के लिए ₹5 हजार प्रतिदिन की दर से आरक्षित करने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

बैठक में 15वें वित्त आयोग मद से 2 लाख तक की योजनाओं का कियान्वयन लाभुक समिति के माध्यम से कराने संबंधी प्रस्ताव पर विभाग द्वारा प्राप्त मार्ग दर्शन अनुरूप करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा जिला परिषद की सामान्य बैठक में चास प्रखंड से प्राप्त मुख्यमंत्री ग्रामीण पीसीसी पथ योजना की सूची को पारित करने, जिला के हद में खनन प्रभावित क्षेत्रों का विकास हेतु डीएमएफटी मद का 50 प्रतिशत योजनाओं का कियान्वयन जिला परिषद से कराने के लिए उपायुक्त से पत्राचार करने, आदि।

पेटरवार प्रखंड के हद में पेटरवार बस पड़ाव की बंदोबस्ती का निबंधन कराने, जिला परिषद के खाली भू-खण्ड पर आय-श्रोत की वृद्धि हेतु वाटर पार्क का अधिष्ठापन कराने की दिशा में पहल करने, जिला परिषद कार्यालय परिसर में खड़े पुराने एवं जर्जर विभागीय वाहन को नीलाम करने आदि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों और उसके निर्देशों के अनुपालन पर भी क्रमवार सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। बैठक में कई अन्य मामलों के अनुपालन पर चर्चा की गयी।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से संबंधित अनुपालन प्रगति की समीक्षा की गयी। मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मो. सफीक आलम आदि उपस्थित थे।

 

 95 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *