अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार प्रांत के सारण जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत 28 नए पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर उत्तरी पंचायत के बिन्द टोली से हरिहरनाथ-पहलेजा पीडब्लूडी सड़क के बीच मही नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी शामिल है।
इन पुलों का कुल अनुमानित लागत लगभग ₹148.38 करोड़ है, जो इस जिले की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करेगा और ग्रामीण संपर्क को और सशक्त बनाएगा। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने 11 अप्रैल को कहा कि उन्होंने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनुशंसा की थी, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप आज यह ऐतिहासिक स्वीकृति सारण को प्राप्त हुई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सारण की जनता की उम्मीदों और विश्वास का परिणाम है। इसी तरह सारण को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ और पुल-पुलियों की सूची मुख्यमंत्री को दिया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही उनकी भी स्वीकृति प्राप्त होगी।
सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सारण जिला समाहरणालय छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में आयोजित समीक्षा बैठक में सोनपुर विधानसभा के ज्वलंत मुद्दों को मुखर होकर उठाया था।
जिसमें सबलपुर उत्तरी पंचायत के बिन्द टोली से हरिहरनाथ- पहलेजा पीडब्लूडी सड़क (मीरदाहा) के बीच मही नदी पर पुल का निर्माण कराने, दिघवारा प्रखंड के हद में कुरैया पंचायत के ग्राम विशुनपुर से बस्ती जलाल पंचायत के उन्नह चक बाजार ( एनएच-19) के बीच मही नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कराने की मांग भी रखी थी।
64 total views, 1 views today