काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास की मंजूरी

बिहार कैबिनेट की मंजूरी पर सोनपुर के भाजपाईयों में हर्ष

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का डिज़ाइन करने वाली कम्पनी एच. सी. पी. डिजाईन प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को मुख्य परामर्शी के रूप में मनोनयन के आधार पर चयन एवं इस कार्य के लिए होने वाले व्यय के वहन की बिहार कैबिनेट की स्वीकृति मिल गया है। बिहार कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर 5 फरवरी को सोनपुर भाजपा ने हर्ष व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। साथ हीं अबीर और गुलाल लगाए।

जानकारी के अनुसार भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु के नेतृत्व मे रजिस्ट्री बाजार सोनपुर में समारोह आयोजित कर इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को बधाई और उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सह संयोजक सुनील कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक हेम नारायण सिंह, भाजपा सिवान जिला प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, नमामि गंगे जिला संयोजक सुनील दुबे, वार्ड पार्षद विनोद चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजीव मुनमुन, महेश कुमार, राजेश कुमार राज, धनंजय सिंह, सोनु सिंह, सोहित कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार, संजय सिंह, दुर्गा दास सहित अन्य कार्यकता उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हरिहरक्षेत्र सोनपुर का सर्वांगीण विकास होगा। भविष्य में उपेक्षित मठ – मंदिरों की ओर भी पर्यटकीय आकर्षण बढ़ेगा।

 49 total views,  49 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *