70 वर्ष पूर्व लगे जर्जर तार बदलने को कनीय अभियंता को दिया आवेदन

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में गंगापुर फीडर से मिलने वाली बिजली जो ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर होते हुए मोतीपुर समेत अन्य क्षेत्रों मसलन चकहैदर, मधौल, योगियामठ आदि गांव मिलाकर लगभग 15 से 20 ट्रांसफार्मर का बिजली तार टूटते रहने से आयेदिन बाधित रहती है। इससे क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं।

स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि फतेहपुर से मोतीपुर तक 11 हजार वोल्ट के लगा तार लगभग 70 वर्ष पूराना है। यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस वजह से तार बार- बार गलकर गिर जाता है। इससे हमेशा विधुत आपूर्ति बाधित होने के साथ साथ जानमाल की नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।

भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि ने कनीय विधुत अभियंता को स्मार- पत्र देकर जनहित में यथाशीघ्र तार बदलने, प्रखंड क्षेत्र के तमाम जर्जर तार बदलकर इंसुलेटेड तार लगाने, आदि।

मोतीपुर एन एच-28 विश्वकर्मा स्थान स्थित ट्रांसफार्मर (Transformer) के जले बुश को बदलने एवं ट्रांसफार्मर में तेल की कमी दूर करने, वर्षा के मौसम को देखते हुए तार के अगल-बगल के पेड़-पौधे की छटाई करने, संपूर्ण प्रखंड में 24 घंटे विधुत आपूर्ति करने आदि की मांग की है।

इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति एक जुलाई को जारी कर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि अगर मांग जल्द पूरा नहीं किया गया तो भाकपा माले के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आन्दोलन किया जाएगा। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी है।

बाबजूद इसके बिहार के उपभोक्ताओं को नियमित विधुत नहीं उपलब्ध करा पाना विभागीय के साथ सरकारी नाकामयाबी है। उन्होंने मांग की कि सरकार (Government) नियमित विधुत आपूर्ति कराने की व्यवस्था करे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *