AAP ने किया 65 हजार राशन कीट का वितरण

मुश्ताक खान /मुंबई। आम आदमी पार्टी के मुंबई संयुक्त सचिव साजिद खान ने अपने अल्प कार्यकाल में क्षेत्र के अन्य समाजसेवकों को काफी पीछे छोड़ दिया है। कोरोनाकाल की पहली लहर में उन्होंने अपने स्तर से जनसेवा की थी। लेकिन दूसरी लहर में उन्होंने 65 हजार राशन कीट का वितरण, अन्य समाजसेवकों से हट कर किया। लगभग 12 से 15 सौ रूपये के राशन कीट में उन्होंने जरूरी वस्तुओं के साथ काजू किशमिश भी परोसे थे। इसके अलावा खान के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के जरूरतमंदों को चिन्हीत कर उनके घरों में राशन कीट पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के गोवंडी (Govandi) परिसर में रहने वाले साजिद खान (Sajid Khan) एक व्यवसायी हैं। धार्मिक विचारों वाले खान को चुनाव लड़ने या लड़ाने की कोई ललक नहीं है। इसके बावजूद कोरोनाकाल में जनता की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह पर समाजसेवा करने का बड़ा फैसला किया।

इसके तहत उन्होंने मानखुर्द परिसर की झुग्गी झोपड़पट्टियों में भूख से बिलखते, सिसकते मासूम और उनके परिजनों को देखा। इसके बाद महज दस राशन कीट बनाकर चंद जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने आप के बैनर तले जरूरतमंदों की मदद करना शुरू किया। इस दौरान खान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा लोगों में बांटते रहे। लेकिन आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद लोग मिलते गए और कारवां बनता गया, वाली मुहावरा उन पर फीट हो गई।

इसके तहत आप के मुंबई सचिव साजिद खान ने मानखुर्द के मंडाला, महाराष्ट्र नगर, मोहम्मद रफीनगर, बाबानगर, निरंकारी परिसर, संजयनगर, आदर्शनगर, पदमानगर, चिवकलवाडी, शांतिनगर, गौतमनगर, और मांडवा आदि क्षेत्रों में 65 हजार राशनकीट का वितरण किया। उनके इस कार्य में बतौर सहयोगी महफूज खान, परितोष पंथ, आरिफ खान, निजाम खान, अबूजैद खान, प्रीति मेनन शर्मा और अतीक खान आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 761 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *