ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में खेले गए फाइनल मैच के मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया वह बहुत ही अच्छा लगा।
मुझे उम्मीद है इन्हीं खिलाड़ियों में से कोई आगे चलकर देश के लिए खेलेगा और देश का नाम रोशन करेगा। उक्त बातें खेल के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने 7 दिसंबर को जनवि में खेल समापन पर कही।
एसडीओ कुमार ने कहा कि नवोदय विद्यालय में इस तरह का खेल होने से बच्चों में काफी जागरूकता होती है। बच्चे पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देते हैं। विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने कहा कि विद्यालय में खेले जा रहे खेल के लिए अपने विद्यालय के पीटी शिक्षक राजीव कुमार का वे शुक्रगुजार हैं।
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए भी उत्साहित किया। तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तेनुघाट डीएवी विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र महतो एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने भी बच्चों के खेल की तारिफ करते हुए उन्हें बधाई दिया।
नवोदय प्रीमियर लीग मैच के फाइनल मुकाबले में उदयगिरि की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। नीलगिरी की टीम ने उदयगिरि की टीम को 13 रनों से हराकर नवोदय प्रीमियर लीग पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीलगिरी की टीम राजीव कुमार (पी टी शिक्षक) के धुआंधार 20 गेंदों में 58 रनों की बदौलत 8 ओवर में 79 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए उदयगिरि की टीम 56 रन ही बना सकी. इस प्रकार नीलगिरी की टीम 13 रनों से मैच जीता। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नीलगिरी के राजीव कुमार, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उदयगिरि के ऋषि राज को दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका राजेंद्र कुमार एवं सोनू कुमार, स्कोरर की भूमिका आकाश बावरी एवं करण कुमार तथा कमेंटेटर की भूमिका रितेश कुमार एवं वीरेंद्र कुमार ने निभाई। विजेता एव उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
255 total views, 1 views today