प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना क्षेत्र के हद में अंगवाली गांव में बीते 14 जनवरी की रात असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय एक गल्ले की दूकान के सटर के नीचे आग लगाकर दुकान को जलाने का प्रयास किया गया है।
जानकारी के अनुसार अंगवाली के पांडे चौक के नीचे के दुकान में आग लगाने की कोशिश की गयी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया। इस संबंध में दुकान का मालिक प्रकाश महतो ने बताया कि 15 जनवरी को बताया कि उसके दुकान को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाने की असफल कोशिश की गयी।
दूसरे दिन प्रातः उक्त जले हुए स्थल को दिखाते हुए पीड़ित दुकानदार ने बताया कि नित्य की तरह वह बीते 14 जनवरी की शाम आठ बजे दुकान बन्द किया। दूसरे दिन 15 जनवरी को देखा कि दुकान के शटर के नीचे पिघला पदार्थ बहा हुआ है, जो केरोसिन था। शटर खोलने पर काउंटर के नीचे रखा बोरा जल चुका है।
रैक में लगा शीशा भी फट गया है। भीतर पूरे कमरे में धुंआ भर गया था। गनीमत है कि आग शीघ्र बुत गया होगा, वरना काफी नुकसान हो सकता था। उसने बताया कि इसके पूर्व भी बगल के कमरे में अज्ञात द्वारा आग लगाया गया था।इस घटना की सूचना पंचायत के मुखिया को दे दी गई है।
171 total views, 1 views today