प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के तहत पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 1019 लोगों में फायलेरिया रोधी टिकिया वितरित किया गया।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर बीते 22 फरवरी को पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ‘फलेरिया/हाथीपांव’ रोधी दवा वितरण के छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। यह दवा आंगनबाड़ी केंद्रों के सौजन्य से वितरण किया गया। प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) ने अंगवाली उत्तरी की सात आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अंगवाली दक्षिणी के नौ केंद्रों में स्वास्थ्य-कर्मी करमचन्द प्रगनैत ने सेविकाएं, सहायिकाएं व सहिया सदस्यो के माध्यम से दवा का वितरण कराया। दोनो स्वास्थ्य-कर्मी बतौर पर्यवेक्षक केंद्रों का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह अभियान आगामी 27 फरवरी तक जारी रहेगा। अभियान के प्रथम दिन 22 फरवरी को अंगवाली उत्तरी पंचायत के सात केंद्रों में 457 एवं दाक्षिणी के नौ केंद्रों में 3 सौ तथा दूसरे दिन 23 फरवरी को दोनो केंद्रों में करीब 262 यानि कुल 1019 लोगों के बीच फायलेरिया रोधी दवा ‘डीईसी-100 एमजी एवं अल्वेन्डाजोल-400 एमजी टिकिया का वितरण किया गया।
286 total views, 1 views today