एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड झारखंड कमिटी की बैठक 25 जून को बोकारो शहर के सेक्टर चार स्थित उत्सव मंडप में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता प्रदेश निदेशक संगीता तिवारी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी, विशिष्ट अतिथि महामंत्री शशि आचार्या उपस्थित थे।
मौके पर एंटी करप्शन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की मान्यता सेंट्रल विजिलेंस कमिशन मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग से प्राप्त है।
पदाधिकारी प्रदेश, जिला से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड तक भ्रष्टाचार, मिलावटखोरों, शिक्षा माफियाओं, कमिशनखोरी के खिलाफ में चाहे जो भी हो उसके विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं। बैठक में उपरोक्त के अलावा जय शर्मा, विद्या प्रकाश पांडेय, हदीश हुसैन, गिरजा शंकर, अखिलेश प्रसाद, उदय भान गुप्ता, मनोज राज, आदि।
हेमन्त कुमार बालमुचू, अशोक कुमार वर्मा, सुजीत खलखो, अजीत कंडुलना, सिमरन मेहरा, अकील महतो, राजेश्वर कुमार, दीपक कंडुलना, रविन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, इस्लाम अंसारी, रविन्द्र कुमार, बसंत राम, मोइन अंसारी, रमेश पासवान सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today