एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दक्षिण भारतीय समाज द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित शीतला मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। जिसमें दक्षिण भारतीय समाज के अलावा समाज के सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यहां पिछले सत्तर वर्षो से अधिक समय से श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक पूजा पाठ करते रहे हैं।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 अगस्त को जारंगडीह 12 नंबर स्थित शीतला माता मंदिर में श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा विधिवत संपन्न की गई वार्षिक शीतला माता की पूजा। पूजा के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया।
बताया जाता है कि यह पूजा विगत लगभग 70 वर्षों से यहां होने की परंपरा चलती आ रही है, जिसमें विशेष रूप से वादक एवं संगीतज्ञ दक्षिण भारत के तमिलनाडु से आया करते हैं। उसी के तहत इस वर्ष भी वादक एवं संगीतज्ञ मौके पर पधारे एवं शीतला मां की पूजा में अपने संगीत ध्वनि से आसपास के क्षेत्र को संगीतमय बना दिया।
इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने स्थानीय दामोदर नदी तट से कलश में जल भरकर एवं मां शीतला को सजाकर कमेटी के कोषाध्यक्ष रवि कुमार एवं अन्य साथी गणों के साथ गाजे-बाजे के साथ मां शीतला मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां पूरे विधिवत तरीके से शीतला माता की पूजा अर्चना की। पूजा कार्य मंदिर के पुजारी राजू पंडित द्वारा संपन्न करायी गई। इस दौरान महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चीयां भक्ति संगीत पर जमकर थिड़क रहे थे।
बताया जाता हैं कि माता शीतला की पूजा पश्चात उपस्थित तमाम भक्तजनों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। यहां भक्तजनों में शीतला माता के प्रति अद्भुत श्रद्धा देखने को मिला। पूजनोत्सव में आसपास के लगभग सभी मतो को माननेवाले शामिल दिखे। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी में शीतला माता के प्रति आस्था देखने को मिला। सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक महाभोग प्रसाद ग्रहण किया।
वार्षिकोत्सव संपन्न कराने में शीतला माता मंदिर कमेटी के सचिव सोनी सिंह, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, चार्ल्सल, ललित रजक सहित कमेटी के दर्जनों सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
147 total views, 1 views today