ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ना केवल गिरिडीह बल्कि देश प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया।
इस मौके पर सलूजा गोल्ड कंपनी के सीएमडी डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, पूर्व इंडियन ओलंपियन हरभजन सिंह, मशहूर साइकिलिस्ट सतबीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे।
वार्षिक खेलकूद महोत्सव का उद्घघाटन गणमान्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से मशाल प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर पारंपरिक रूप से किया गया। इस विभिन्न प्रकार के खेलकूद सहित खेल के प्रति जोश बढ़ाने वाले गीतों पर रिकॉर्डिंग डांस बच्चों द्वारा आकर्षक रूप से प्रस्तुति की गई।
मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि इस तरह के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना भी उत्पन्न होती है, जो कि आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है l
वहीं विद्यालय के एमडी जोरावर सिंह ने कहा कि खुशी है कि 2019 के बाद इस बार खेलकूद महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने रुचि दिखाई।
पिछले 5 दिनों से चल रहे इस प्रतियोगिता में स्विमिंग, रेसलिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल सहित विभिन्न प्रकार के दौड़ के इवेंट्स किए गए। सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है, इसलिए पढ़ाई साथ खेलकूद भी जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को लगातार पुरस्कृत भी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जा रहा था। इस पूरे वार्षिक खेलकूद मे स्कूल की कोऑर्डिनेटर रमनप्रीत सलूजा की अहम भूमिका रही। जिन्होंने पूरे शिद्दत के साथ इसे सफल बनाने में अपने अहम और दमदार भूमिका निभाई।
वही इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव को सफल बनाने में सलूजा गोल्ड की प्राचार्या मीता दास, चंद्रमलिका घोष, सुषोबनो सरकार, खेल शिक्षक मनजीत कुमार, धनंजय कुमार, घनश्याम, सुप्रिया घोष सहित विद्यालय के गणमान्य शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
144 total views, 1 views today