छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी-एमके चौबे
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में 13 जनवरी को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कसमार के शिक्षाविद व् समाजसेवी मुरारी कृष्ण चौबे ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। शिक्षाविद चौबे ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने बहुत कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
उन्होंने छात्र जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद का महत्व हमेशा से रहा है। अब यह करियर बनाने का भी माध्यम बन चुका है। कहा कि देश-दुनिया के अनेको सफलतम जनों ने खेल के माध्यम से ऊंचाइयां प्राप्त की है।
चौबे ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे प्रतियोगिता में सफल नहीं हो सके, उन्हें निराश नहीं होना है। बल्कि, उन्हें दोगुने उत्साह से नई तैयारी करने की जरूरत है। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अभिषेक व बालिका वर्ग में निशा ओवरऑल चैंपियन रही। जबकि, संगीत कुर्सी के अलग-अलग वर्ग में सिद्धार्थ एवं पवन विजेता घोषित किए गये।
वहीं, दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में संदीप, रामचंद्र व अभिषेक, सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पायल, साक्षी व निशा, गोली-चम्मच दौड़ बालक वर्ग में यश राणा, निशांत व अमित, बालिका वर्ग में अंशिका, निशा एवं प्रेरणा राज, सुई धागा दौड़ में अभिषेक, अमरदीप व पायल तथा तीन पैर की दौड़ में अभिषेक व अमित, राजा बाबू व सौरभ तथा निशांत व अनिकेत तथा स्लो साइकिल में अनिकेत, निर्मल व यश राणा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
वहीं गणित दौड़ में आरव व श्वेता सफल रहे। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर समाजसेवी घनश्याम महतो, बैजनाथ साव, रमेश चंचल, रामू दास, अमर प्रजापति, रेशमी देवी, प्राचार्य नयन मुखर्जी, मिठू कुमारी, मनीषा जयसवाल, सरिता कुमारी, दीपा कुमारी, रिया कुमारी, रूबी खातून, अब्दुल कादिर जिलानी, दुर्गा हांसदा, आनंद प्रजापति आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक सवाल ने किया।
146 total views, 2 views today