प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेल के बीएसएल में मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा ट्रेनीज़ हॉस्टल परिसर में 15 फरवरी को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा गुब्बारा छोड़कर किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकाय) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) मनीष जलोटा के साथ ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सीनियर ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार खेल कूद प्रतियोगिता के आरंभ में मनीष जलोटा ने मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी तिवारी ने खेल-कूद की महत्ता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेते हुए टीम वर्क एवं अनुशासन अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बताया जाता है कि इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के लगभग 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिसमें वरीय ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी शामिल थे। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, शॉट पुट, टग-ऑफ़-वार, डिस्कस थ्रो, म्यूजिकल चेयर आदि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। जबकि महिला वर्ग में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, डिस्कस थ्रो, मार्बल स्पून रेस, नीडल थ्रेड रेस, म्यूजिकल चेयर, टग-ऑफ़-वार जैसे खेल आयोजित किये गए। प्रतियोगिता के समापन पर सभी 14 खेल आयोजनों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया और विजेताओं को विजेता पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का संचालन उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार द्वारा किया गया। समारोह के अंत में महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा तथा महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) देवाश्री रानी टोप्पो ने सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी तथा समन्वयकों को साधुवाद दिया।
50 total views, 1 views today