संत अन्ना विद्यालय बेरमो में ही नहीं झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात है-विधायक
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनिया स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में 3 फरवरी को वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 22 इवेंट का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश देते हुए खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यपिका ख्रिस्तिना टूटी द्वारा विधायक, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। यहां विशेष आमंत्रित अतिथियो को भी सम्मानित किया गया।
खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान विधायक सिंह ने कहा कि संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेरमो ही नही बल्कि पूरे झारखंड में एक अलग पहचान बनाकर विख्यात हो गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वर्गीय पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नक्शे कदम पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में अपने विधायक मद से 75 प्रतिशत लक्ष्य कर काम कर रहा हूँ।
इसी कड़ी में उनके द्वारा इस विद्यालय को छात्र हित मे 10 कम्प्यूटर, शेड के लिए 5 लाख, बास्केट बॉल खेल के लिए 10 लाख, विद्यालय की हाई बाउंड्री, उच्च कोटि का बैंड ड्रेस देने की घोषणा की तथा कहा कि जो भी मदद होगा उपलब्ध कराया जाएगा। चूंकि बैंड ड्रेस, खेल हो या अन्य कार्यकर्मो में दर्शक को बेहतर आकर्षित करता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओ की सराहनीय भूमिका रही।
162 total views, 1 views today