जवाहर नवोदय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विभिन्न प्रकार के खेलकूद सहित खेल के प्रति जोश बढ़ाने वाले कार्य से बच्चे उत्साहित होते हैं। उक्त बाते बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घघाटन के मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने 24 दिसंबर को कही।

इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि इस तरह के खेलकूद के आयोजनों से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। उनमें प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है, जो आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वर्ष 2019 के बाद इस बार खेलकूद महोत्सव मनाया जा रहा है। मार्च पास्ट को देखकर विद्यालय के कप्तान राहुल रजक की उन्होंने तारिफ की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा ने कहा कि ऐसा लगता है कि मानो यहाँ ओलंपिक खेल हो रहा हो। इस तरह के खेल कूद विद्यालय स्तर पर होता रहा तो हमारे देश में भी ओलंपिक मेडल की भरमार होगी। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने रुचि दिखाई।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों से चल रहे इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल विभिन्न प्रकार के दौड़ के इवेंट्स किए गए और आज जो फाइनलिस्ट पहुंचे हैं, वह आपके प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है, इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बच्चों की ओर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह दिन दूर नहीं जब नवोदय के विद्यार्थी ना सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि खेलकूद में भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को भी इसके लिए उन्होंने साधुवाद दिया। अधिवक्ता सह पत्रकार सुभाष कटरियार ने कहा कि पढ़ाई जहां विद्यार्थियों के लिए जरूरी है, वहीं खेलकूद में भी मनोबल को आगे बढ़ाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना जरूरी है।

विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने इस अवसर पर बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने की एटलेटीक फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल ऑफिशियल विकास कुमार एवं नेशनल रेफरी अजीत कुमार भी यहां आए हुए थे। दोनों झारखंड सरकार में कार्यरत हैं।

आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के पीटी टीचर राजीव कुमार के साथ कक्षा इलेवन के छात्र छत्राओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेल के दौरान विजेताओं को लगातार पुरस्कृत भी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

वार्षिक खेलकूद में छात्रों के ग्रुप में शिवालिक हाउस ने 5 स्वर्ण, पांच रजत एवं दो कस्य पदक, अरावली हाउस ने 4 स्वर्ण, दो रजत और तीन कस्य, नीलगिरी हाउस ने दो स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक तथा उदयगिरि हाउस ने 2 स्वर्ण, दो कस्य और चार रजत पदक प्राप्त किया।

वही छात्राओं के ग्रुप में अरावली हाउस ने 5 स्वर्ण, चार रजत और 8 कांस्य पदक, उदयगिरि हाउस ने 5 स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य, नीलगिरी हाउस ने तीन स्वर्ण, पांच रजत तथा शिवालिक हाउस ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीता। विद्यालय कक्षा 7 की छात्रा खुशबू कुमारी को एथलीट ऑफ द ईयर तथा छात्र वर्ग में महेंद्र बास्के को दिया गया।

खुशबू कुमारी को लोगों ने गोल्डन गर्ल हेमा दास की उपाधि दी। वही शिक्षकों के बीच भी म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने सफलता प्राप्त की। साथ ही 200 मीटर की रेस की गई।

यहां स्वागत गान संगीत शिक्षिका कुमारी गिन्नी के नेतृत्व में छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में प्रस्तुत किया। मंच संचालन अन्विता त्रिपाठी एवं सोनालिका दास ने संयुक्त रूप से की। स्काउट एंड गाइड की कमांड शिक्षिका लिलि बेक तथा एनसीसी की कमांड शिक्षक डी के आचार्य ने संभाला।

मशाल प्रज्वलित विद्यालय के 4 टॉप एथलीट वॉलीबॉल की नेशनल खिलाड़ी सोनी कुमारी एवं ऋषि राज, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की पल्लवी कुमारी तथा कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी विशाल कुमार के द्वारा किया गया।

समापन के पूर्व झंडा धारण विद्यालय के उप कप्तान अरुण कुमार, विद्यालय के खेल कप्तान रूही कुमारी, विद्यालय कप्तान खुशी कुमारी, विद्यालय के खेल कप्तान राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक पी एन पांडेय ने किया।

वार्षिक खेलकूद मे स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यालय कर्मी, छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही। जिन्होंने पूरे शिद्दत के साथ इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *