एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 28 मार्च को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में सत्र-2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ वंदना सभा में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा देवी, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, विद्यालय परीक्षा प्रमुख साधन चंद्र धर एवं अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चान कर किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा द्वारा कराया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य ने परीक्षा के मुख्य उद्देश्य और परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संघर्ष और परिणाम दोनों का समायोजन होना जरूरी है। तभी सफलता हांथ लगती है। कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित इस विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कार और संस्कृति से संबंधित शिक्षा प्रदान किया जाता है।
विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर कक्षा में कोई एक ही होता है जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, लेकिन विद्यालय के हर भैया बहनों में वो योग्यता है कि वे मेहनत कर सफलता हासिल कर सकते है। अर्थात वे भी आने वाले समय में प्रथम स्थान लाने की क्षमता रखते है।
इस अवसर पर परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख साधन चंद्र धर द्वारा किया गया। प्रति कक्षा में प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान लाने वाले भैया बहनों को वंदना सभा में अंक पत्र ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में माध्यमिक और प्राथमिक कक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले भैया बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इस सत्र में सबसे अधिक उपस्थिति वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले भैया बहनों में नर्सरी कक्षा में प्रथम श्रेया कुमारी, द्वितीय मुस्कान तथा तृतीय रोशनी व् सात्विक, कक्षा एलकेजी में प्रथम हर्ष कुमार, द्वितीय युवराज कुमार तथा तृतीय शिवम कुमार, कक्षा यूकेजी में प्रथम शिवम कुमार, द्वितीय आयुष कुमार तथा तृतीय रोहन कुमार व् अवंतिका। कक्षा एक में प्रथम रणवीर कुमार, द्वितीय वाणी तिवारी तथा तृतीय आर्यन रजवार।
कक्षा दो में प्रथम स्वराज कुमार, द्वितीय श्रेया कुमारी तथा तृतीय आयुष कुमार। कक्षा तीन में प्रथम आलिया प्रवीण, द्वितीय आराधना कुमारी तथा तृतीय अनमोल कुमार। कक्षा चार में प्रथम रोली कुमारी, द्वितीय कृष कुमार तथा तृतीय सत्यम कुमार। कक्षा पांच में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय अली अहमद तथा तृतीय सोनाक्षी कुमारी। कक्षा छह में प्रथम रागनी कुमारी, द्वितीय आदर्श कुमार तथा तृतीय खुशी कुमारी।
इसी प्रकार कक्षा सात में प्रथम अमन कुमार, द्वितीय अंशिका सिंह तथा तृतीय आलोक कुमार। कक्षा आठ में प्रथम निखिल कुमार, द्वितीय आदित्य भारती तथा तृतीय राज गुप्ता। कक्षा नौ में प्रथम आदित्य नारायण, द्वितीय नियम कुमार तथा तृतीय स्थान पानेवाले लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेकेण्डरी सेक्शन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले कक्षा आठ के छात्र निखिल कुमार, प्राइमरी सेक्शन में कक्षा एक के छात्र रणवीर कुमार के अलावा सत्र 2023-24 में शत प्रतिशत उपस्थित कक्षा छह की छात्रा प्रिया कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
143 total views, 1 views today