उत्पादन के अलावा क्षेत्र के कर्मियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता-जीएम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा आफिसर्स क्लब (Officer’s Club) में 12 नवंबर को वार्षिक क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता श्रमिक नेता बी के झा तथा संचालन गोबिंदपुर के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार सहित विभिन्न परियोजनाओं के परियोजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागध्यक्ष के अलावा बैठक में क्षेत्र के तमाम श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित कर कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत तथा कोल इंडिया के तमाम दिवंगत कामगारों की याद में एक मिनट का मौन धारण कर किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में ही उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता व वार्षिक उत्पादन का ब्योरा फाइल देकर किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सह युनियन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा संबंधी कमियों पर प्रकाश डाला तथा उसके निदान की मांग की। मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने खदान के भीतर कार्यरत कर्मियों एवं कार्यालय कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान का मुद्दा उठाया।
बैठक में क्षेत्र के जारंगडीह की सड़को पर प्रदुषण की रोकथाम, खदान में समुचित लाइट की व्यवस्था करने, कामगारों को कार्य स्थल पर शुद्ध पेयजल, टोपी, जुता, आई कार्ड, महिला कर्मियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने, कार्य स्थल पर कर्मियों के लिए शेड का निर्माण करने, खदानों में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करना आदि शामिल है।
इतना ही नहीं बैठक में आवासीय कॉलोनियों के जर्जर बिजली तार बदलने, काॅलोनियो व आसपास के प्रभावित गांवों में नियमित पेयजल की व्यवस्था करना आदि मुद्दे शामिल थे।
बैठक में क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्यों ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में नर्सों तथा जरुरी दवाओं और सफाईकर्मी का घोर अभाव है। जिस कारण मरीजो को दिक्कत होती है। कहा गया कि इन्ही अभावों के कारण क्षेत्रीय अस्पताल महज रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है।
यहां मरिजो का सिर्फ प्राथमिक उपचार कर उसे दुसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। कहा गया कि उक्त अस्पताल के शौचालय की स्थिति बदतर है। मौके पर क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था करने की सलाह भी दी गयी। बारी बारी से सभी समिति सदस्यों ने क्षेत्र में फैले समस्याओं से क्षेत्रीय प्रबंधन को अवगत कराया।
मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन को इस बात के लिए बधाई दिया कि इस वर्ष सीसीएल कथारा क्षेत्र मे शून्य दुर्घटना के साथ अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया गया है। मौके पर एक युनियन प्रतिनिधि द्वारा 12 नवंबर की सुबह स्कूल बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना और बच्चों के बीच मची अफरा तफरी का मामला उठाया गया।
मौके पर सभी परियोजनाओं के पदाधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए सभी कमियों को जल्द से जल्द दुर करने की बाते कही।
यहां मुख्य अतिथि जीएम हर्षद दातार ने कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।
जिसका प्रमाण है इस वर्ष उत्पादन के साथ-साथ शून्य दुर्घटना का रिकॉर्ड। उन्होंने युनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को जल्द दुर करने का आश्वासन दिया तथा सभी वैसे स्कूल बसो को बंद करने का आदेश दिया जिनका फिटनेस सर्टिफिकेट फेल है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावे प्रभारी महाप्रबंधक एवं स्वांग गोबिंदपुर के पीओ डी के गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जयलाल सिंह पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सी बी तिवारी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयन्त कुमार, विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार, आदि।
कथारा कोलियरी पीओ बी के साहू, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी पीओ गांधेय संतोष, क्षेत्रीय प्रबंधक सामग्री जी नाथ, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा, आदि।
क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी कुमार राकेश चंद्र, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी अमरेश प्रसाद, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आर के सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, प्रबंधक ए के श्रीवास्तव, गोपाल सिंह मीणा, पवन कुमार, परियोजना अभियंता ज्ञानवर्धन लाल, आदि।
कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, अवनिश कुमार दिवाकर, नन्द किशोर यादव, सत्येंद्र कुमार, जयन्त साहा, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी हरि प्रसाद, जयप्रकाश शुक्ला, निवारण केवट, संदीप कुमार, सुशांत कुमार, सुदर्शन सिंह, व्यवस्थापक धर्मेंद्र यादव, आदि।
युनियन प्रतिनिधि पी के जयसवाल, टिकैत महतो, निज़ाम अंसारी, सचिन कुमार, बैरिष्ठर सिंह, बाल गोविंद मंडल, नागेश्वर करमाली, कामोद प्रसाद, विनोद कुमार झा, इम्तियाज खान, बैजनाथ नायक, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी प्रबंधक अजय यादव आदि मौजूद थे।
204 total views, 1 views today