हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारी कंपनी सुरक्षित रहेगा-महाप्रबंधक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा 22 नवंबर को स्थानीय स्टाफ रिक्रियेशन क्लब में वार्षिक क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन कथारा कोलियरी के प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक संचालन (ऑपरेशन) सी. बी. तिवारी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत महाप्रबंधक व् उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कोल इंडिया का कारपोरेट गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनक को जारंगडीह के खान सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा वार्षिक उत्पादन के ब्योरा के अलावा खान दुर्घटना तथा उससे बचाव के लिए प्रबंधन द्वारा किए जा रहे उपायों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि खदान क्षेत्र हो या अन्यत्र कहीं भी होनेवाले छोटी से छोटी घटनाओं से अधिकारी, कर्मचारी सहित पीड़ित परिवारजनों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की संभावनाओं को शून्य करना ऐसे आयोजनों की उपलब्धि होगी। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान पीट सेफ्टी टीम तथा ब्लास्टिंग टीम के लिए अलग अलग पोशाक उनकी योजना में शामिल है। किसी भी स्तर पर कार्य के दौरान मोबाईल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। डीजीएमएस नियम का अनुपालन जरूरी है।
विद्युत कार्य में सट-डाउन प्रोसीजर का सख्ती से पालन जरूरी है। उनकी सोंच है कि सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा तथा उत्पादन तीनों समानांतर चलने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र के जारंगडीह खदान में हॉलरोड (सड़क) चौड़ीकरण जरूरी है। कथारा कोलियरी के लिए यह स्वर्णिम काल है, क्योंकि सुरक्षा मानक में खदान से पानी निकासी को आवश्यक मानते हुए यहां तीन हजार जीपीएम का ढाई सौ कैपिसीटी पंप जल्द ही लगेगा।
उन्होंने बताया कि गोबिंदपुर का मोंटीको नाला का सुदृढीकरण कर समस्या का जड़ से समाधान करना है। कथारा वाशरी के पुराने छत का बदलाव कर छत मरम्मति कराना है। उन्होंने क्षेत्र के उत्पादन में 70 प्रतिशत योगदानों में भागीदारी को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी पर तंज कसते हुए कहा कि जारंगडीह में दोनों आउटसोर्सिंग कंपनी अबतक फेल रही है।
इसे लेकर उन कंपनियों को पत्र भी दिया गया है। यदि फिर भी सुधार नहीं किया गया तो विभाग कार्रवाई करेगी। कथारा कोलियरी में बीकेबी का कार्य संतोषजनक है, जबकि आरए माइनिंग को ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि इससे सुरक्षा और उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारी कंपनी सुरक्षित रहेगा।
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य सह युनियन प्रतिनिधियों ने खदान क्षेत्र में सुरक्षा कमियों पर प्रकाश डाला तथा उसके निदान की मांग की। मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने खदान के भीतर व कर्मियों तथा कर्मचारियों के बीच स्थापित समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया।
जिसमें प्रदुषण, खदान में लाइट की व्यवस्था, टोपी, जुता, आउटसोर्सिंग कर्मियों को आई कार्ड, पीएमई, कार्य स्थल पर कर्मियों के लिए शेड का निर्माण, खदानों में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करना आदि समस्याओं को उठाया गया। समिति सदस्यों ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों तथा जरुरी दवाओं और सफाईकर्मी का घोर अभाव है, जिस कारण मरीजो को दिक्कत होती है।
बारी बारी से सभी समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से सीसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन को अवगत कराया। मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने इस वर्ष क्षेत्र मे शून्य दुर्घटना के साथ अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित विभिन्न परियोजनाओं के पीओ ने निर्दीष्ट सभी कमियों को जल्द से जल्द दुर करने की बात कही।
मौके पर उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष उत्खनन जेएस पैकरा, महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, स्वांग-गोबिंदपुर फेज दो पीओ ए.के. तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी पीओ वी.मोहन बाबू, विभागाध्यक्ष योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, आदि।
क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सेफ्टी पदाधिकारी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी देवोजीत मजूमदार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, क्षेत्रीय अधिकारी एल एंड आर देवनंदन प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी श्यामसुंदर पाल, जारंगडीह कोलियरी के प्रबंधक सुनील कुमार यादव, प्रबंधक गोविंदपुर अंजनी कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत कन्हैया कुमार, सेफ्टी प्रबंधक गोविंदपुर अशोक कुमार साहू, एमआरएस प्रभारी अमरेश प्रसाद, सेफ्टी अधिकारी कथारा कोलियरी रिशभ, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय सेफ्टी विभाग कर्मी जे.पी. शुक्ला, सुरेंद्र कुमार, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी सुपरवाइजर अजय यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
जबकि यूनियन की ओर से पी.के. जायसवाल, इनमोसा प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, बालेश्वर महतो सहित इम्तियाज़ खान, बाल गोविंद मंडल, इकबाल अहमद, विनोद बाउरी, निजाम अंसारी, विजय कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे। खास यह कि क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में क्षेत्र के कार्मिक विभाग का एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं थे। यह चर्चा का विषय रहा।
16 total views, 16 views today