उत्पादन के लिए सुरक्षा पर दे समुचित ध्यान-प्रवीण
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी में 15 दिसंबर को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत एवं झंडोत्तोलन के साथ किया गया। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा, डीडीएमएस विघुत प्रवीण कुमार, आईएसओ सुनील कुमार, टीम कन्वेयर कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी ए के तिवारी की टीम सहित अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डीडीएमएस कोडरमा रीजन प्रवीण कुमार ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करें। सुरक्षा को लेकर कर्मी के काॅलोनी में जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा संबंधी जानकारी दें। उन्हें यह बताएं कि उनकी जरा सी भूल उनकी और उनके परिवार का भविष्य नष्ट कर सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह को अपना पर्व समझें।
जीएम रामाकृष्णा ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि एरिया मे वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन हो रहा है। एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ सिंह, गोविंदपुर परियोजना से आये पीओ सह कन्वेयर ए के तिवारी और आईएसओ सुनील कुमार ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है।
एक कर्मी पर पूरे परिवार का भविष्य जुड़ा रहता है। इसलिए वे काम के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। तभी उत्पादन व उत्पादकता की सार्थकता बना रहेगा। इस दौरान सुरक्षा के साथ उत्पादन करने को लेकर सभी कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
मौके पर बेहतर काम करने पर दर्जनों कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ओवरमैन सुनील कुमार सिंह सहित अन्य कामगारों ने सुरक्षा से संबंधित गीत प्रस्तुत किए। इसमें दारू पी के डंपर न चलइहा हो मोर ड्राइवर सजनवा, टोपी, जूता, जैकेट पहिन उत्पादन करिह हो मोर ड्राइवर सजनवा… गीत पर सभी श्रमिक झूम उठे। वरीय मैनेजर बीपी साहू ने सभी आगन्तुको को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक आरपी यादव ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जी मोहंती, सिनियर मैनेजर एल बी सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर विवेक कुमार और रणवीर कुमार, इंजीनियर पुष्पराज सहित इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, यूनियन नेता आफताब आलम खान, सुशील सिंह, मनोज पासवान, किशोरी शर्मा, लव कुमार आदि उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today