एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम मे 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत कोल इंडिया का झंडा फहराकर, कॉर्पोरेट गीत गाकर, दीप जलाकर और सुरक्षा की शपथ लेकर किया गया। मौके पर खान प्रबंधक राजीव कुमार ने एसडीओसीएम परियोजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
निरीक्षण दल के पदाधिकारियों ने खदान के अंदर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही खान सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी। इसके बाद माइंस रेस्क्यू स्टेशन एसडीओसीएम कर्मियों ने सुरक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया। वहीं परियोजना के दर्जनों संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जीएम प्रोडक्शन मनोज कुमार पाठक ने कहा कि यहां पर सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन किया जाता है। मुख्यालय रांची के आईएसओ पी के भल्ला ने कहा कि सुरक्षा नियमों के एसओपी को हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है। तापीन साउथ से आये कन्वेनर संजीव कुमार ने कहा कि खान में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटनाएं घटती है। कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है।
एरिया सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि खदान में दुर्घटनाएं नहीं होंगी। इसके लिए हर वर्ष वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें कोयला मजदूरों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता लायी जाती है।
कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढ़ोरी के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर संचालन जसपाल सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सेल ऑफिसर डी के सिंहा ने किया। मौके पर पीई ईएंडएम मधुरंजन, सेफ्टी आफिसर रवि कुमार सहित इनमोसा के एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, यूनियन के सदस्यो मे मुरारी प्रसाद सिंह, जितेंद्र दूबे, भीम महतो, कुलदीप, बिनोद बिहारी चौघरी, बिरेन्द्र गुप्ता, धीरज पांडेय, मदन सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, रवि शंकर ठाकुर, महेंद्र चौघरी, मुन्नी लाल, नरेश प्रसाद महतो, कयूम आलम, गोपाल कुमार, जितेंद्र राय समेत सैकड़ो की संख्या में कामगार उपस्थित थे।
33 total views, 33 views today