सुरक्षा नियमों का हर हाल में करें पालन-वी पी सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के ढ़ोरी खास कोलियरी परियोजना में 13 दिसंबर को 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना की टीम ने भूमिगत माईन्स का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पोरेट गीत गाकर, दीप जलाकर और सुरक्षा की शपथ लेकर किया गया। परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने ढ़ोरी खास कोलियरी की संक्षिप्त जानकारी दी। गोविंदपुर परियोजना से आये निरीक्षण दल के पदाधिकारियों ने भूमिगत खदान (यूजी माईन्स) के सुरक्षा को लेकर कई तरह की जानकारी दी। इसके बाद माइंस रेस्क्यू स्टेशन ढ़ोरी खास यूजी माईन्स के कर्मियों ने सुरक्षा नाटक प्रस्तुत किया। वहीं परियोजना के दर्जनों मजदूरों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ पदाधिकारी वी पी सिंह और टीम कन्वेनर स्वांग-गोविंदपुर फेज दो के पीओ अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि सुरक्षा नियमों के एसओपी को हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है। संचालन उज्वल कुमार पाठक और धन्यवाद ज्ञापन सेफ्टी आफिसर रविकांत ने किया।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में क्षेत्र के जीएम प्रोडक्शन मनोज कुमार पाठक ने कहा कि यहां सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन किया जाता है। कहा कि ढ़ोरी खास कोलियरी की यह कोयला खदान पूरी तरह से अपग्रेड मोड पर चल रही है।
मौके पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उड़के, पीई अभिषेक कुमार सहित मंगरा उरांव, प्रदीप सिंह, हीरालाल रविदास, तुलसी महतो, आकाश कुमार सिंह समेत परियोजना के कामगार आदि उपस्थित थे।
52 total views, 1 views today