जीवन बहुमूल्य है इसके प्रति सतत जागरूकता जरूरी-डीडीएमएस
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर फेज-टू परियोजना में 20 दिसंबर को 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीजीएमएस (DGMS) धनबाद के खान सुरक्षा उप निदेशक उत्खनन सहित सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी एवं बरका सयाल क्षेत्र के कन्वेनर टीम के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर डीडीएमएस कौशिक सेन गुप्ता ने कहा कि
वे 2015 में सेना की नौकरी से सेवानिवृत होकर वर्ष 2019 में महानिदेशालय में कार्यरत है। तबसे वे प्रति सप्ताह सुरक्षा जागरूकता के प्रति शपथ लेते हैं, क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जब तक जीवन है वह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कामगारों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा जागरूकता संबंधी शपथ के महत्व जरूर समझें, तभी सुखी रहेंगे।
बरका सयाल क्षेत्र से आये टीम कन्वेनर सह सयाल परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने दो दुर्घटनाओं को हाल में जाना है जिसमें एक एसईसीएल के दीपिका और एक अन्य खदान में जहां जागरूकता की कमी के कारण दुर्घटना घटित हुआ और हमारे दो महत्वपूर्ण कामगार साथी असमय काल के गाल में समा गये।
इसीलिए आप सुरक्षा को समझें, तभी सुरक्षित उत्पादन संभव हो सकेगा। रांची के आईएसओ अधिकारी परशुराम सिंह ने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्थानीय परियोजना पदाधिकारी डी के गुप्ता संचालन दिनेश कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन कोलियरी प्रबंधक मनोज कुमार ने किया।
यहां डीएवी स्वांग के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि गीत संगीत में गायक अजीत कुमार पाठक, उत्तम कुमार तथा राजीव कुमार पाल ने बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, एसओ सेफ्टी एस के गुप्ता, डॉ विपिन कुमार, गोविंदपुर यूजी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता, पीई विद्युत एवं यांत्रिक एल बी सिंह, एमआरएस प्रभारी अमरेश प्रसाद, परियोजना के सेफ्टी प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, आदि।
शुभम कुमार, बिजय कुमार वर्मन, रंजीत उपाध्याय, वरीय ओभर मैन आरके मंडल, सर्वेयर राहुल शर्मा, मजदूर प्रतिनिधि इम्तियाज खान, पी डी वर्मन, चंदेश्वर बेलदार, देवाशीष रजवार, उत्तम कुमार, अर्जुन महतो, गौतम दुसाद, लखन मुंडा, बंगाली पासवान, मिथिलेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे। आदि।
इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले परियोजना के कामगार एस एल महतो, मथुरा प्रसाद, राम गति, अर्जुन महतो, शिव प्रसाद, नागेश्वर यादव, एम प्रसाद, राम दयाल, छोटू मियां, महबूब अंसारी, चंद्रदीप गुप्ता, कीर्ति मंडल, तारकेश्वर, धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, आदि।
विष्णु कुमार महतो, लखन मुंडा, बंगाली पासवान, महेंद्र मिश्रा, टेकलाल महतो, बाबू लाल महतो, कलीम अंसारी, लालू रविदास, बालगोविंद रविदास, जय भारती, जयदेव यादव, आनंद, सुरेश मांझी आदि कामगारों को पुरस्कृत किया गया।
441 total views, 1 views today