प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। देवी आस्था का प्रतीक श्रीश्री राणी सती दादी जी का वार्षिक जागरण समारोह आगामी 26 अगस्त को बोकारो जिला के हद में नया रोड फुसरो स्थित बिहारीलाल राम रतन के आवास में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में श्री राणी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योति एवं 56 भोग प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।
ज्ञात हो कि, इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से प्रकाश मिश्रा व रीना दास और पटना से शुभम गोस्वामी द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें बेरमो कोयलांचल से भक्तों और श्रद्धालु शामिल होंगे। उक्त जानकारी ईश्वर लाल अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल और मनोज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी।
229 total views, 1 views today