जैनामोड़ में तेजस्विनी महिला मंडल की वार्षिक आमसभा आयोजित

आवाज दो हम एक हैं-गायत्री देवी
फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। तेजस्विनी महिला संघ जरीडीह (Tejaswini mhila sangh Jaridih) की वार्षिक आमसभा 25 फरवरी को जैनामोड़ (Jainamod)  स्थित प्रजापति धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें संघ से जुड़े सभी 1125 महिला मंडलों से प्रतिनिधि के रूप में हजारों महिलाओं ने  हिस्सा लिया। आमसभा में संघ की कार्यकारिणी समिति के गायत्री देवी, अनीता देवी सहित सभी सदस्य, प्रदान जैनामोड़ के टीम को-ऑर्डिनेटर सौरव दत्ता, जयश्री, आभा, एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के बोकारो जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा, जिला वित्त प्रबंधक रामकृष्ण पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
आमसभा की अध्यक्षता कर रही संघ अध्यक्षा गायत्री देवी ने अपने संबोधन में संघ की आम सभा के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि आमसभा हमारे संघ की सर्वोच्च निकाय है। जो संघ के विगत वर्ष के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन एवं वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए अगले वर्ष कार्य योजना तय करती है।उन्होंने आवाज दो हम एक हैं का नारा लगाया एवं बताया कि तेजस्विनी महिला संघ, प्रदान एवं जेएसएलपीएस मिलकर पुरे प्रखंड में  महिला को लेकर बेहतर कार्य करेगी। पिछले वर्ष के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए संघ सचिव अनीता देवी ने कहा कि संघ पिछले एक साल में अपनी योजना के अनुसार कार्य किया है। जिसमें आजीविका, वित्तीय समावेशन, हक़-अधिकार के मुद्दे एवं महिला हिंसा के विरुद्ध संघ ने कार्य किया है। संघ की कोषाध्यक्ष सुनीता देवी ने संघ का वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने कहा कि तेजस्विनी महिला संघ बेहतर रूप से संगठित होकर महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है।

 391 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *