प्रहरी संवाददाता/मुंबई। माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीमती मणिबेन एम पी शाह महिला कॉलेज माटुंगा में एन एस एस यूनिट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समारोह का उद्घघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती भारती पाठक, विनोद जालटे, डॉ. भरत पाठक, अतुल संघवी, प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की, डॉ. अवनीश भट्ट एवं संगीता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस समारोह में मैनेजमेंट के सेक्रेटरी डॉ. भरत पाठक, प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने मुख्य अतिथि श्रीमती भारती पाठक, विनोद जालटे, अतुल संघवी एवं लायन भावेश गाला को हमारी एन एस एस यूनिट की छात्राओं के लिए मदद कार्य हेतु शॉल एवं उपहार देकर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा में सक्रिय शिक्षाविद चंद्रवीर बंशीधर यादव और मनोज वाडिया का अभिनंदन भरत पाठक और अतुल संघवी ने स्मृति चिन्ह देकर किया।
इसके साथ ही सेव द गर्ल चाइल्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत 350 से अधिक बच्चों को ड्रेस डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए श्रीमती रीता अतुल संघवी को सम्मानित किया गया। पुरे वर्ष में अच्छा काम करने वाली 34 छात्राओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान किया गया। डॉ. रेखा शेलार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। भारती पाठक, विनोद जालटे और प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने छात्राओं को संबोधित किया। रमनी मनी नायडू और कोमल रामपुरे ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Tegs:Annual-festival-of-mmp-shah-college-concluded
75 total views, 1 views today