प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 29 मार्च को वार्षिकोत्सव सह रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे गिरिडीह सांसद, प्रदेश सचिव विधा विकास समिति अजय कुमार तिवारी, विधालय सचिव धीरज पांडेय, संकुल संयोजक अमित सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद को विद्यालय सचिव धीरज पांडेय द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि विद्यालय काफी अच्छा कार्य कर रहा है। गरीब के भी बच्चे इस विद्यालय में पढ़कर अच्छी शिक्षा और संस्कार प्राप्त कर रहे है।
जिससे देश और समाज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की तरफ से प्रांगण में एक शेड निर्माण कराने का आग्रह किया है जिसे बहुत जल्द शुरू किया जायेगा। जिससे विद्यालय को कोई भी कार्यक्रम करने में सुविधा होगी।
प्रदेश सचिव विद्या विकास समिति के अजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी देने का कार्य करती है। जिससे बच्चे समाज हित में काम कर सके।
146 total views, 1 views today