आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय में वार्षिक महोत्सव संपन्न

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में स्थित आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में 26 जनवरी को झारखंड सरकार के मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय हाई स्कूल के वार्षिक महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन ने कहा कि बच्चों का जो भविष्य बनाने का काम करते हैं वैसे शिक्षक बधाई के पात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे राज्य और राष्ट्र के भविष्य हैं। आप यहां देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और निभाने के लिए तैयार हो रहे हैं। शिक्षा और संस्कार वह नींव हैं, जिन पर हमारा देश मजबूती से खड़ा होता है। हमें अपने अधिकारों का प्रयोग करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का भी बोध होना आवश्यक है।

आप अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत का पालन करें। आप अपनी मेहनत के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रबंधकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए साधुवाद दी।

कसमार प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि बच्चे बच्चिया राष्ट्र निर्माता होते हैं, इसलिए उनपर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही शिक्षकों को बच्चों के प्रति सही सोंच बनाने की आवश्यकता है, ताकि उन्हें सही शिक्षा मिल सके। मौके पर मनोहर मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता रंजय डे, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीस सूत्री सदस्य कुलदीप करमाली, मिथिलेश जायसवाल, तुलसीदास जायसवाल आदि उपस्थित थे।

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *