रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने की भी घोषणा
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। रेलवे ने झारखंड (Jharkhand) के बोकारो और गोमो होकर दिल्ली जानेवाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है। इनमें दो ट्रेनें हटिया से खुलेंगी और एक बंगाल के संतरागाछी से चलेगी। हालांकि तीनों ट्रेनों को फिलहाल सिर्फ जून तक ही चलाने की घोषणा हुई है।
जानकारी के अनुसार तीनों ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की घोषणा के साथ ही नंबर भी बदल गए हैं। टाइम टेबल में भी फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही झारखंड से असम को जोड़ने वाली इकलौती ट्रेन रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने की भी घोषणा हो गई है। रांची-कामाख्या एक्सप्रेस अगले आदेश तक चलेगी। जबकि सांतरागाछी से टाटानगर और गोमो आनंदविहार जानेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से चल रही है।
338 total views, 1 views today