पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा सरकार ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए 21 अप्रैल को स्कूली छात्रों के लिए जल्दी गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल आगामी 25 अप्रैल से वार्षिक ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से तीन दिनों की अवधि के लिए स्कूलों में सुबह की कक्षाएं भी शुरू करने की घोषणा की है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, छात्रों के लिए सुबह की कक्षाएं आगामी 24 अप्रैल तक सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक संचालित की जाएंगी।
138 total views, 1 views today