नगाड़ा बजा कर चोरी का सामान लौटाने का एलान

एक सप्ताह में गांव से 4 सोलर प्लेट की हुई चोरी

सार्वजनिक रूप से चोर से किया गया सामान लौटाने की अपील

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत हरिजन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र के समीप मंदिर परिसर से बीते कुछ दिन पूर्व जल मीनार के सोलर प्लेट की चोरी हो गई। इसके दो दिन बाद इसी स्थान पर लगे सोलर स्ट्रीट लाइट के खंभे को तोड़कर सोलर प्लेट पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

लगातार हो रहे चोरी की घटना की सूचना के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और आसपास क्षेत्र में इस चोरी की घटना को लेकर कई टोले मोहल्ले में रहिवासियों को घटना की जानकारी देने पर बात बनी। वहीं ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन बगोदर थाने में लिखित जानकारी दी गई।

इसके बाद ग्रामीणों ने 3 नवंबर को एक बैठक कर पूरे गांव में ढोल नगाड़े और बाजे के साथ अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बेको गाँव के लुम्बा टोला, बनौदी बागी, अखरा टोला, साहू टोला, भण्डार टोला, सुन्दरु टांड, सेवा टांड, पार टांड आदि कई गाँव में बाइक से बाजा बांध कर तथा ढोल बजा कर एलान किया गया।

जानकारी के अनुसार जलमीनार के सोलर प्लेट के चोरी होने से रहिवासियों में धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्वी बेको पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे थे और रहिवासियों से घटना की जानकारी भी लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल मीनार के सोलर प्लेट चोरी की घटना दुखद है।

कहा कि यहां के छोटे-छोटे नौनीहाल जो आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं, उन बच्चों के सुविधा के साथ हरिजन टोला के रहिवासियों की सुविधा हेतु तथा मंदिर परिसर के अगल-बगल श्रद्धालुओं के लाभ के लिए जल मीनार लगाया गया था। लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

उधर टेकलाल चौधरी ने प्रशासन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि 1 साल पूर्व ही इस जल मीनार को तत्कालीन मुखिया मद के कोष से लगाया गया था। जिसकी लागत राशि लगभग ₹ 3 लाख था।

 351 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *