एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) प्रशासन द्वारा आंदोलन एवं आंदोलनकारियों पर ढ़ाये जा रहे जुल्म के खिलाफ लोकतंत्र का सबसे सशक्त हथियार आंदोलन को बचाये जाने को लेकर ‘समस्तीपुर मुख्यालय के अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करो’ नामक मुहिम की शुरूआत 8 जनवरी को चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra prasad singh) ने शुरू कर दिया है।
कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना, भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल आभरब्रीज बनाने, ताजपुर को नगर परिषद एवं समस्तीपुर को नगर निगम, माधुरी चौक एवं टुनटुनिया गुमटी आवरब्रीज बनाने, ताजपुर को अनुमंडल एवं विधानसभा का दर्जा देने समेत दर्जनों मुहिम चलाने को लेकर चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करो मुहिम का शुरुआत किया है।
मौके पर भाकपा माले नेता सिंह ने कहा कि वर्षों तक अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल आंदोलनकारियों को आवंटित किया जाता था। डीएम कुंदन कुमार के समय से प्रधान डाकघर के समक्ष स्थित सरकारी बस स्टैंड का आवंटन किया जाने लगा। फिर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब जिलाधिकारी शशांक शुभंकर यह कहते हुए आवंटन पर रोक लगा दिया है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का जगह है। निगम पत्राचार कर यह जगह आंदोलनकारियों को आवंटित करने का विरोध करते रहा है। विदित हो कि काफी विवाद के बाद 8 से 10 जनवरी तक के लिए भाकपा माले से जुड़े किसान महासभा द्वारा किसान धरना के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर( पुरानी पोस्टमार्टम घर) आवंटित किया गया है। अब इसे ही आंदोलनकारियों को देने की बात कही जा रही है।
माले नेता सुरेन्द्र ने उक्त जगह को प्रशासनिक क्षेत्र से दूर होने के साथ ही गंदगी के अंबार से भरा होना बताते हुए इस पर विरोध दर्ज कराते हुए उक्त मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जब पीड़ित का कोई नहीं सुनता तो वे अपनी आवाज प्रशासन के माध्यम से सत्ता तक पहुंचाने हेतु लोकतंत्र के सबसे कारगर हथियार आंदोलन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जिला प्रशासन राज्य और केंद्र सरकार के ईशारे पर आंदोलन को कुचलने के लिए सुदूर जगह आवंटित करने की योजना बनाई है। आंदोलनकारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने महागठबंधन समेत सभी पार्टी, दलो, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की है।
206 total views, 3 views today