प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में मेघदूत मार्केट फुसरो में 30 अगस्त को आर लांच सैलून की 5वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई।
वर्षगांठ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने इस अवसर पर केक काटते हुए कहा कि आर लांच सैलून की पहचान पूरे बेरमो क्षेत्र में है।
सैलून के प्रोपराइटर पवन कुमार ठाकुर, मैनेजर रोशन कुमार ठाकुर और सिनियर मेकअप आर्ट आरची रंजन ने कहा कि यहां खासतौर पर थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेंहदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर और इसी तरह के काम किए जाते हैं।
उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, स्थानीय व्यवसायी पिंटू सिंह, टिंकू तिवारी, सूरज मित्तल, मोहम्मद इमरान खान, मेराज गुडविल, सुशांत राईका, राजेंद्र अग्रवाल, सूरज सिंहा, मोहम्मद मुस्तसीर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद नदीम, नेहा देवी, रचना देवी, अनुराघा, संगीता सोनी, मीनाक्षी, विनय कुमार, तनु, सूरज, राजा, रेणु, गुड़िया, विक्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today