मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के सुमन नगर में स्थित साहित्यरत्न से सम्मानित क्रांतिकारी पत्रकार एवं लेखक और समाज सुधारक, ‘लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मनपा एम पश्चिम द्वारा आयोजित अन्ना भाऊ साठे उद्यान में 104वीं जयंती के अवसर पर आम नागरिकों के साथ साथ नेता और अभिनेताओं की लंबी करात देखने को मिली।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड (राकांपा), राकांपा के पूर्व नगरसेवक एवं महराष्ट्र प्रदेश सचिव रविंद्र पवार,पूर्व विधायक मिलिंद अन्ना कांबले, शिवजी राव नलावडे, राखी जाधव, ज्योति गायकवाड, मुबारक खान, शहीद शेख, प्रवीण दरेकर (भाजपा), चेंबूर विधायक प्रकाश फातर्पेकर (शिवसेना) के आलावा मुंबई सहित चेंबूर के गणमान्यों ने क्रांतिकारी पत्रकार के प्रतिमा पर पुष्पहार और पुष्प सुमन अर्पित किया।
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह से ही सायन ट्रॉम्बे मार्ग पर स्थित सुमन नगर के अन्ना भाऊ साठे उद्यान में आम नागरिकों के साथ साथ नेता और अभिनेताओं का रैला देखने को मिला। इस दौरान मनपा के कर्मचारियों, चूनाभट्टी पुलिस दल पूरी तरह से तैनात रही। अब तो ‘लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे के अनुयायियों में यह भी सवाल उठने लगा है कि उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित करने चाहिए।
पहली अगस्त, 1920 को सांगली जिले के वालवा तालुका के वटेगांव गांव में अन्ना भाऊ साठे का जन्म हुआ था। उन्होंने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया था। अन्ना भाऊ साठे की पहचान समाज सुधारक के साथ साथ कवी, लेखक और क्रांतिकारी पत्रकार के रूप में होती थी।
महाराष्ट्र सहित पुरे देश के लिए उन्होंने काम किया है। अन्ना भाऊ साठे उद्यान में मनपा एम पश्चिम मेंटनेंस विभाग के मुख्य अभियंता संतोष निखलजे, चुना भट्टी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी अंकुश गायकवाड, पीआई गजानंद गोटे और सुमन नगर ट्रैफिक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी शर्मीला घोडे और पुलिस दल के यशवंत शेंडगे आदि मौजूद थे।
Tegs: #Anna-bhau-sathes-birth-anniversary-celebrated-with-joy-in-chembur
79 total views, 1 views today