प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित निजी स्वास्थ्य संस्था अंकुरम आईवीएफ के सौजन्य से 4 अक्तूबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में नि:संतानता नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था की ओर से आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ रूही श्रीवास्तव एवं भ्रूण वैज्ञानिक डॉ राजनारायण साहू मुख्य रूप से सक्रिय रहे। बताया जाता है कि उक्त निःसंतानता शिविर का आयोजन लगभग तीन घंटे चला। बताया गया कि इस अवसर पर कोयलांचल तथा आसपास के गांव के दर्जनों दंपति यहां पहुंचे थे, जिनमे बीस दंपतियों को जांचोपरांत परामर्श दिया गया।
इस संबंध में आईवीएफ कार्यालय सह मार्केटिंग मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा अबतक राज्य के विभिन्न जिलों में इसे लेकर 125 वें शिविर की गई है। यहां चिकित्सकों की टीम में आईवीएफ प्रबंधक राहुल सिंह भी शामिल थे।
196 total views, 1 views today