एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। यूजीसी नेट रिजल्ट में बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल की अंकिता ने शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाने का काम की है।
बेरमो कोयलांचल स्थित जवाहर नगर की रहने वाली अंकिता कुमारी ने यूजीसी नेट में लोहा मनवाया है। उन्होंने परीक्षा में 99.74 प्रतिशत परसेंटाइल अंक हासिल कर सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता के साथ जेआरएफ की सूची में स्थान पा कर परिवार का नाम रोशन किया है। वे यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सेवाएं देने के लिए पात्र हो गई हैं। उन्होंने वाणिज्य विषय में यह परीक्षा पास की है।
अपनी सफलता को लेकर अंकिता ने कहा कि सपने साकार करने के लिए आपको प्रतिबद्ध होना पड़ता है। समर्पण के बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है। बता दें कि, अंकिता की स्कूली शिक्षा बोकारो के डीएवी स्कूल से हुई है।
उन्होंने राँची विमेंस कॉलेज से स्नातक और राँची विवि से पीजी की डिग्री हासिल की है। साथ ही वर्तमान में वाणिज्य विभाग राँची विवि से पीएचडी कर रही है। अंकिता ने सफलता का श्रेय अपने पिता संजय सिंह, माता संजु सिंह और घर के सभी सदस्यों तथा गुरुजनों को दिया है।
244 total views, 1 views today